शहर में लगे पटाखों के अस्थाई बाजार

Update: 2024-10-26 09:29 GMT

भीलवाड़ा । दीपोत्सव को लेकर शहर में चार स्थानों पर अस्थायी पटाखा बाजार सज गए हैं। लोग बाजार में पटाखे खरीदने के लिए भी आने लगे हैं। इस बार आतिशबाजी में भी कई नए आइटम आए हैं। इनमें बम, फूलझड़ी, आकाशीय आतिशबाजी के आइटम ज्यादा हैं। जिला प्रशासन ने शहर में आतिशबाजी विक्रय के लिए चार स्थान नगर निगम चित्रकूट धाम, राजकीय सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल राजेंद्र मार्ग मैदान, लेबर कॉलोनी मैदान व ग्रामीण हाट बाजार तय किये। इनमें दुकानें लगाने के लिए आतिशबाजी क्रय-विक्रय के 121 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए। राजेंद्र मार्ग स्कूल मैदान में सबसे ज्दा 60 दुकानें व चित्रकूट धाम में 45 दुकानें

होगी। शेष 16 दुकानें लेबर कॉलोनी व ग्रामीण हाट में शामिल हैं। ये लाइसेंसधारी 3 नवंबर तक पटाखे बेच सकेंगे। पटाखों की दुकानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए है ताकि कोई अनहोनी न हो । 

Similar News