नापतोल कम्पनी के नाम से ठगी की कोशिश, शिकार होने से बचा प्रभु

By :  prem kumar
Update: 2024-10-27 12:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। देश के ख्यातनाम शॉपिंग सेंटर नापतोल बाजार के नाम से भीलवाड़ा के एक युवक को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन युवक सतर्कता के चलते ठगी से बच गया।

विजय सिंह पथिक नगर निवासी प्रभुलाल लोहार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से एक डाक उसके नाम से आई। जिस पर नापतोल बाजार का एक लक्की ड्रा का कूपन आया । इस कूपन को स्क्रैच करने पर 12 लाख 50 हजार रुपए की राशि हुई थी।इसके साथ एक फॉर्म भी था, जिसमें उसके मोबाइल नंबर व स्थाई पता व बैंक शाखा का नाम लिखा था। ठगों ने इस फार्म को भरकर वाटसअप नंबर पर सेंड करने के लिए लिखा था। जब प्रभु ने नापतोल कम्पनी के एक पदाधिकारी से फोन पर बात की तो उसने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे लक्की ड्रॉ नहीं निकालती। ऐसे लक्की ड्रा से आमजन सावधान रहें।  

Similar News