महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में मनाया संविधान दिवस

By :  vijay
Update: 2024-11-26 13:44 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बड़लियास में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माताओं को याद करते हुये संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने संविधान में उल्लेखित अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी। स्वर्णकार ने बताया कि भारत के संविधान को बननें में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन का समय लगा।

इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत छात्र ओर छात्राओं को संविधान की शपथ दिलायी गयी। संविधान दिवस के अवसर पर स्वीप अन्तर्गत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को भावी मतदाताओं के रुप में शपथ दिलायी गयी। शपथ के दौरान बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, एस. डी. एम. सी. सदस्य भंवर लाल स्वर्णकार, सुरेश चन्द् सैन मेल नर्स प्रथम, हरक लाल नागला, आशीष सोनी, आशा स्वर्णकार के अलावा स्टाफ सदस्य सुलेखा पारीक, राकेश लोगड़, युनुस जारोली, सुनिता वर्मा, सुलोचना कुर्मी, मुन्नी कीर, कृष्णा शर्मा, कंकू रेगर, श्रीराम नायक,जितेन्द्र खटीक आदि उपस्थित रहे।

Similar News