संगम विश्वविद्यालय में विधि विभाग ने 75वां राष्ट्रीय विधि दिवस मनाया
भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विधि दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय विधि दिवस भारतीय संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है।कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अजय शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे), विशाल भार्गव, और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नागेंद्र सिंह सहित विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।जिला न्यायाधीश अजय शर्मा ने संविधान के महत्व पर जोर देते हुए इसकी तुलना पतंग से की जो हमें ऊंचाइयों तक ले जाती है। एडीजे विशाल भारगवा ने भारतीय संविधान के इतिहास और कानूनी अधिनियम बनाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की, जबकि सीजेएम नागेंद्र सिंह ने भी संविधान के इतिहास के बारे में बताया।कार्यक्रम में कुलपति प्रो. (डॉ.) करुणेश सक्सेना,प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) राजीव मेहता और डीन विधि विभाग प्रो. (डॉ.) वीरेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओमप्रकाश सोमकुंवर, डॉ. सुनाक्षी शर्मा, डॉ. गोवर्धन लाल पांडे, शशांक शेखर सिंह, आदित्य दाधीच, गौरव सक्सेना,और वर्तिका मिश्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विष्णुप्रिया दाधीच ने किया, जबकि एंकरिंग कशिश मरवाहा ने की। स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित इस वर्ष के कार्यक्रम में पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता शामिल थी। भाषण प्रतियोगिता में अभिनव जैन ने और पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता में संजना कौशिक ने शीर्ष स्थान हासिल किया।