सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया

By :  vijay
Update: 2024-10-30 14:08 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड जोजवा में गाडरी मौहल्ला में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें मठ-मंदिर प्रमुख शिव प्रकाश भट्ट ने आचार पद्धति करवाकर बैठक प्रारम्भ हुई सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का उच्चारण किया गया है बैठक में राजकुमार जाट गोविंद गाडरी हेमराज धाकड़ कैलाश धाकड़ रामेश्वर जाट शिव दयाल कुमावत शम्भू लाल रेंगर सांवर धाकड़ मार्गदर्शन जिला सत्संग प्रमुख राधा कृष्णा प्रजापत ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में हुई थी जिसमें सम्पूर्ण हिंदू समाज को एक जाजम पर एकत्रित कर संगठित किया गया था। ओर ग्राम समिति बनानें पर भी विचार विमर्श किया गया है।

Similar News