कलेक्टर ने परखी पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था

Update: 2024-10-30 17:15 GMT

भीलवाड़ा।बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने राजेंद्र मार्ग ग्राउंड पहुंचे पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने पटाखा कारोबारियो से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था सही रखने और लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एक व्यापारी की छोटी सी ला



 

परवाही सब पर भारी पड़ सकती है। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को सभी व्यापारियों को एक साथ बुलाकर फायर सेफ्टी अरेंजमेंट चेक करने और उन्हें चलाने की ट्रेनिंग देने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में उन्हें फायर सेफ्टी इक्विपमेंट का इस्तेमाल करने और उसे यूज करने संबंधित जानकारी हो।जिला कलेक्टर ने वहां फायर सेफ्टी इक्विपमेंट, पानी के ड्रम सहित सभी सेफ्टी मेजर की जांच की। इस दौरान उन्हें उन्होंने व्यापारियों से उनके व्यापार चलने संबंधित जानकारी ली। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर बताया कि फिलहाल धंधा थोड़ा मंदा है लेकिन 2 दिन में पटाखे की अच्छी बिक्री होगी। जिला कलेक्टर के साथ नगर निगम महापौर राकेश पाठक, आयुक्त हेमाराम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News