पुर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्रा शौचालय का उद्घाटन

Update: 2025-12-13 13:51 GMT


पुर   वार्ड नंबर 2 स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पतोला महादेव रोड में जिंदल शॉ लिमिटेड के सामाजिक सरोकार के तहत निर्मित छात्र-छात्रा शौचालय का और वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि जिंदल शॉ लिमिटेड के आर.सी. बसेर, पार्षद सूरज बिश्नोई और उगमचंद विश्नोई रहे। कार्यक्रम में बालू विश्नोई, कैलाश विश्नोई, दिनेश विश्नोई, महेंद्र बिश्नोई, अरुण बिश्नोई, अवधेश विश्नोई, PEEO पुर कल्पना जैन, स्थानीय संस्थाप्रधान अर्जुन सिंह ब्यावट, विद्यालय स्टाफ और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश राजोरा ने किया।

Similar News