भीलवाड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा ग्रामीण के नेतृत्व में भोलवाड़ा जिले से कल दिल्ली में आयोजित होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में शामिल होने के लिए जिले की समस्त विधानसभा से कांग्रेसजन पूरे जोश के साथ जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के नारों के साथ रवाना हुए हे । शंकर लाल गाडरी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले की सभी विधानसभा से लगभग 50 कारे एव बसे तथा ट्रेन के माध्यम से पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता रवाना हो गए हे जो वोट चोरी के खिलाफ निर्णायक हुंकार में भीलवाड़ा की धरती से उठी जन-जन की आवाज़ गूंजेगी साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के हाथ मजबूत करेगे । ये लड़ाई संविधान, लोकतंत्रिक मूल्यों और हर नागरिक के अधिकार बचाने की है। महारैली में भीलवाड़ा जिले से ज़िला, ब्लॉक, मण्डल, बूथ एवं ग्राम कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं।