भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आईबर्ड्स सॉफ्टवेयर सर्विसेज अजमेर एवं एचआर फोरम भीलवाड़ा के सहयोग से समागम एचआर फोरम मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंपस टू कॉरपोरेट अपेक्षाएं और चुनौतियां विषय पर पैनल चर्चा हुई, जिसमें उद्योग और एचआर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। दूसरे सत्र में कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने एआई इनेबल्ड एचआर पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में टेक टॉक आयोजित की गई और सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों का सम्मान किया गया।