भीलवाड़ा (धर्मेंद्र कोठारी)।
नकली मोबाइल पार्ट्स बेचने वालों में कार्रवाई के डर से हड़कंप मचा हुआ है। आज एक बार फिर ऐसे दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। लगातार दूसरी बार शहर के कई इलाकों में मोबाइल की दुकानें बंद नजर आईं।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा शहर में नामी कंपनियों के मोबाइल पार्ट्स और कवर की डुप्लीकेट बिक्री करने वाले दुकानदार अपने-अपने शटर गिराकर भूमिगत हो गए हैं। अचानक दुकानों के बंद होने से ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।