श्री राम गौसेवा समिति ने उपचार केंद्रों को दवाइयां भेंट कीं

Update: 2025-12-13 13:18 GMT


 

भीलवाड़ाhalchal

सर्दी के मौसम में गोवंश की बढ़ती परेशानी को देखते हुए श्री राम गौ सेवा समिति द्वारा गौ उपचार केंद्रों को दवाइयां भेंट की गईं। समिति के जसराज जी ने बताया कि सर्दियों में लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा छोटे बछड़े रात भर की ठंड के कारण अकड़ने से कई बार दम तोड़ देते हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने और दवाइयों की कमी के चलते स्थिति और गंभीर हो जाती है।

इसी को ध्यान में रखते हुए समिति और भामाशाहों के सहयोग से पंचमुखी गौ उपचार केंद्र तेली खेड़ा और कोटेश्वर महादेव गौ उपचार केंद्र गुड्डा मांडल में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं, ताकि दुर्घटनाग्रस्त और बीमार गोवंश का समय पर उपचार किया जा सके।

Similar News