भीलवाड़ा - महाराणा कुंभा ट्रस्ट के वार्षिक निर्वाचन के लिए आज ट्रस्ट कार्यालय भवन में 31 ट्रस्टीयों के लिए नामांकन आवेदन लिए गए। ट्रस्टीयों के निर्वाचन हेतु कुल 62 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए। सभी आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाए गए। निर्धारित समय 4.00 बजे तक सभी वैध प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी गई।
मतदान कल 14.12.2025 को प्रातः 9.00 से दोपहर 3.00 बजे तक संपन्न होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल देव सिंह एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों राम सिंह करेड़ा, गंगा सिंह धुंवाला, अजीत सिंह डाबला एवं जगदीश सिंह बड़ला ने बताया कि मतगणना वोटिंग संपन्न होने के तुरंत बाद प्रारंभ की जाकर यथासंभव कल ही परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।