भीलवाड़ा हलचल
भीषण सर्दी के बीच जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से लायंस क्लब भीलवाड़ा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ऊनी जर्सी वितरण अभियान का छठा चरण पूरा किया। इसी क्रम में विभिन्न सरकारी स्कूलों के 235 जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी जर्सियां वितरित की गईं।
यह वितरण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजरास, महात्मा गांधी भोपालगंज आजादनगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा पंचायत समिति सुवाणा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा में किया गया। कार्यक्रम लायंस क्लब भीलवाड़ा के अध्यक्ष एडवोकेट लायन पवन पंवार के नेतृत्व में तथा क्लब के भामाशाह लायन महेश मुरारका के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज उपस्थित रहे। साथ ही रीजन चेयरपर्सन लायन विनोद सिंघवी, जोन चेयरपर्सन लायन चांदमल सोमाणी और विशेष अतिथि रीजन एडवाइजर लायन सुधीर राठी, लायन अनिल गग्गड और लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
अध्यक्षीय संबोधन में एडवोकेट पवन पंवार ने बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, साफ सफाई का ध्यान रखने और मोबाइल का सीमित उपयोग करने की सीख दी। उन्होंने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी। बच्चों को गुरुजनों और माता-पिता का सम्मान करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि महंत बाबूगिरी महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए गुरुजनों और माता-पिता के प्रति आदर रखने तथा नियमित रूप से प्रार्थना कर ईश्वर के प्रति कृतज्ञ रहने का संदेश दिया।
रीजन चेयरपर्सन लायन विनोद सिंघवी ने बच्चों को सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करने और शिक्षा के उद्देश्य को समझते हुए पूरे मनोयोग से पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लायंस क्लब भीलवाड़ा और अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार सहित सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निःशुल्क ऊनी जर्सी वितरण से बच्चों और स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने तालियों के साथ लायंस क्लब का धन्यवाद किया।
