दीपावली सजावट में नेताजी सुभाष मार्केट रहा प्रथम
भीलवाड़ा दीपावली के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा सामुहिक सजावट को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित दीपावली सजावट प्रतियोगिता-2024 का प्रथम पुरस्कार नेताजी सुभाष मार्केट, द्वितीय पुरस्कार नया बाजार तथा सार्वजनिक सर्कल के लिए गोलप्याऊ चौराहे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने बताया कि जिला यूनेस्को एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जैन की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मण्डल के सदस्यों मधु लोढा, हरनारायण माली, विशाल विजयवर्गीय, अनिल कोठारी, आनंद जैन, अरूणा पोखरणा द्वारा शहर के श्रेष्ठ बाजारों व प्रतिष्ठानों का सजावट के लिए चयन किया गया।
बाजार सजावट में तीसरा स्थान सीताराम मार्केट को चुना गया। व्यक्तिगत सजावट के लिए पुर रोड़ स्थित गेट राजस्थान टेंट हाउस प्रथम, आरसीव्यास स्थित तोरण द्वितीय स्थान पर रहा। तीसरे नम्बर पर मजदूर चौराहा स्थित मानवी टेंट हाउस को चुना गया। वहीं सात्वना पुरस्कार के लिए अग्रवाल भवन का चयन किया गया। सार्वजनिक स्थल में सूचना केन्द्र चौराहा को द्वितीय एवं राजीव गांधी चौराहा को तृतीय पुरस्कार मिला। निर्णायक कमेटी ने दिनांक 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक विभिन्न बाजारों सहित सर्कलों व व्यक्तिगत सजावट का भी अवलोकन किया। भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आज हुई निर्णायक मण्डल के सदस्यों की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सभी विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। बैठक में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, पूर्व अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, निदेशक चिरंजीलाल टांक व रामचंद मून्दड़ा उपस्थित थे।