एंबुलेंस में बैठकर शहर से गंगापुर गये युवक ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर से एंबुलेंस में बैठकर गंगापुर गये शिवरती गांव के एक युवक की अस्पताल के बाहर मौत हो गई। युवक की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गई, लेकिन वे युवक से नाराजगी के चलते नहीं आये। ऐसे में शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
गंगापुर थाने के दीवान शिवदान सिंह ने बताया कि शनिवार को गंगापुर अस्पताल के नजदीक एक होटल के बाहर एक युवक पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान शिवरती निवासी शंकर 35 पुत्र लालसिंह बड़वा के रूप में करते हुये परिजनों को सूचना दी, लेकिन परिजन नहीं आये। ऐसे में शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। दीवान सिंह ने बताया कि शंकर लंबे समय से भीलवाड़ा में बड़ला चौराहा क्षेत्र में ही रहता था। वह दो दिन पहले एंबुलेंस में बैठकर गंगापुर आ गया था। शंकर अपने घर भी नहीं जाता था। ऐसे में परिजन उससे नाराज है।