नयी वेदी बनाने के लिए श्रीजी को किया अस्थाई वेदी में विराजमान

By :  vijay
Update: 2024-11-25 18:03 GMT

भीलवाड़ा। अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर आमलियों की बारी में मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की वेदी का नव निर्माण जारी है, जिसके लिये विशेष तैयारियाँ चालू हैं। नवीन चौधरी ने बताया कि वेदी का नवनिर्माण जिर्नोदार का कारण वेदी बहुत पुरानी हो गई थी, जिससे मंदिर ट्रस्ट बोर्ड और सभी श्रावक श्रेष्ठी द्वारा इसे नई बनाने का निर्णय किया गया।

मुख्य संयोजक एवं ट्रस्टी प्रदीप चौधरी ने बताया कि पुरानी वेदी को हटाकर उसी स्थान पर नई वेदी बनाई जायेगी वेदी को बड़ा भव्य स्वरूप दिया जा रहा है, जिसके लिये मकराना का बहुत ही उच्च क्वालिटी का मार्बल मंगवाया गया हैं, जो विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा लगाया जायेगा। कार्यकारी अध्यक्ष ट्रस्टी प्रकाशचंद चौधरी ने बताया सोमवार को शुभ दिन और समय से मूल नायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा को पुरानी वेदी से अस्थाई वेदी में सभी श्रावक श्रेष्ठी महिलाओं पुरुषों के सानिध्य में विराजमान किया। सभी ने बड़े ही भक्ति भाव और हर्षोल्लास से प्रतिमा को नए स्थान पर विराजमान किया और प्रतिज्ञा करी भगवान की पुनः यथास्थान पर नई वेदी में विराजमान करने की।

नयी वेदी के निर्माण में विशेष सहयोग कर्ता पुण्यार्जक परिवार सुमेर सेठी सनोद नसीराबाद वालो का स्वर्गीय शकुन्तला देवी सेठी की स्मृति में रहा। मैनेजिंग ट्रस्टी जय कुमार कोठारी ने उपस्थित सभी श्रावकों का आभार प्रकट किया। श्रीजी की प्रतिमा को अस्थाई वेदी में विराजमान करने में राजकुमार चन्दौरिया, तनसुख राय वालावत,रोशनलाल अग्रवाल, चिरजींव चौधरी, सुनील कोठारी, नेमीचंद गोधा, अनुज चन्दौरिया,पवन कोठारी, विकास चौधरी का सहयोग रहा।

Similar News