लाडपुरा में संस्कार राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति मांडलगढ़ की आज आमसभा का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-25 14:02 GMT

लाडपुरा  शिव लाल जांगिड़ कस्बे में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आज में दिनांक 25/11/2024 को संस्कार क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन लाडपुरा सामुदायिक भवन मे किया गया जिसमे आम सभा का उद्देश्य समस्त ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं को जो सीएलएफ के शेयर होल्डर है उन सभी को क्लस्टर में हुए समस्त प्रकार आय और व्यय और लाभ व हानि के साथ साथ सीएलएफ के द्वारा किए गए समस्त प्रकार के कार्यों की जानकारी दी गई ।मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ आम सभा की शुरुआत की

सीएलएफ की सीएम कमला कंडारा ने समस्त क्लस्टर की जानकारी बताई और प्रियंका कंवर ने स्वागत के साथ जानकारी बताई ll

मुख्य अतिथि प्रभु लाल धाकड़ ब्लॉक विकाश अधिकारी ने पंचायती राज की सभी योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और कहा कि बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं जी की राजीविका की महिलाएं बचत कर अपनी आजीविका बढ़ा रही है ।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित जी जोशी ने समस्त राजीविका से मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया और जिले की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी , पापड़ बनाना , सिलाई, साबुन, बैग, ब्यूटीपार्लर,आचार पापड़ का प्रशिक्षण कर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए बताया, कृषि fpo कि जानकारी दी, जिसमें खाद बीज, दवाइयां बाजार से कम मूल्य पर उतम क्वालिटी कि मिलेगी।।

ब्लॉक इंचार्ज विकास जी शर्मा ने समस्त प्रकार के ब्लॉक पर मिलने वाले राजीविका के बारे में अवगत करवाया,क्लस्टर में बने समूह की समस्त जानकारी दी ।। सीएलएफ लेखापाल प्रियंका कंवर ने ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर सुनाया ।। समूह की महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किया ।।

फाउंडेशन फॉर इकोलॉजी सिक्योरिटी(FES )से प्रकृति मित्र मुकेश शर्मा ने जल जंगल जमीन ओर चारागाह को बचाने पर जानकारी प्रदान की! अंत मे ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विकास शर्मा ने राजीविका को पंचायतों से हरसंभव मदद कर योजनाओं से जोड़कर और कृषि के कार्यों में विजिट करवाकर फायदे लेने हेतु प्रेरित किया।और महिला शक्ति को जागरूक कर समस्त लाभ दिलवाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही स्वच्छता हेतु शपत भी दिलवाई ।।

मंच संचालन बाबू लाल कुम्हार ने किया और साथ ही कार्यक्रम में अतिरिक्त विकाश अधिकारी राजकुमार व्यास,ब्लॉक टेकनीक कॉर्डिनेटर मेहराज,FPO CEO अरविंद धाकड़ LRP मोहित ,शैतान , और arp मीरा धाकड कलस्टर कॉर्डिनेटर पूजा कंडारा, काली दरोगा, लाड नायक काछोला सीएम, विमला कंवर, महुआ सीएम सीमा राव, सिंगोली सीएम ललिता राठौर,सीएलएफ के समस्त पधाधिकारी, EC सदस्य ,पूर्व अध्यक्ष लाली देवी ,व समस्त कैडर , बैंक मित्रा,क्लस्टर कॉर्डिनेटर डीएस ,पशु सखी ,कृषि सखी , उद्यम सखी उपस्थित हुए और 8 ग्राम पंचायतों से राजीविका स्वयं सहायता समूह की 612 महिलाए उपस्थित हुई ।

Similar News