पुष्कर पांचाल लोहार महासभा के चुनाव 20 जुलाई को

Update: 2025-07-15 07:20 GMT
पुष्कर पांचाल  लोहार  महासभा के चुनाव 20 जुलाई को
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। विश्वकर्मा पांचाल (लोहार) महासभा संस्था पुष्कर राज अजमेर के 20 जुलाई 2025 को होने वाले त्रि-वार्षिक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु गठित चुनाव आयोग ने आज पुष्कर का दौरा कर विभिन्न तैयारीयों का पर्यवेक्षण किया गया । पुष्कर महासभा के त्रि-वार्षिक चुनाव 20 जुुलाई को पुष्कर में होंगे । आयोग के सदस्यों ने कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु उपखंड अधिकारी पुष्कर एवं पुलिस जाब्ते हेतु भी पुलिस थाना पुष्कर आवेदन एवं अनुमति प्राप्त की गई । इस अवसर पर चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल लोहार पालड़ी, सह निर्वाचन अधिकारी  प्रभुलाल  करमडास, सह निर्वाचन अधिकारी  रामेश्वर लाल  लोहार कजलोदिया एवं इनके साथ में रमेशचंद्र  लोहार भीलवाड़ा, सोहन लाल  लोहार अजमेर , अशोक लोहार सराधना भी उपस्थित थे।

Similar News