चेयरमैन सिल्क मिल में हादसा, कारीगर की मौत

Update: 2025-08-14 07:53 GMT
चेयरमैन सिल्क मिल में हादसा, कारीगर की मौत
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा (संपत माली)। जिले के नाथडियास स्थित चेयरमैन सिल्क मिल में काम के दौरान हादसे में एक कारीगर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद (यूपी) निवासी रमेश (20) पुत्र चंद्र सेन काम करते समय ऊपर से गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।


Similar News