भीलवाड़ा में देशभक्ति की लहर, 15 स्थानों पर होगा अखंड भारत दिवस
By : राजकुमार माली
Update: 2025-08-14 06:22 GMT

भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महानगर के 15 स्थानों पर अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा।
महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया कि कार्यक्रम महाराणा प्रताप सर्किल, पांसल चौराहा, शिव मंदिर पुलिस लाइन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर, वीर तेजा पार्क हनुमान कॉलोनी, जगजीत महादेव मंदिर सिंधु नगर, टेम्पो स्टैंड सांगानेर, चिंताहरण बालाजी शिव नगर सहित अन्य स्थानों पर होंगे।
मुख्य वक्ताओं में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश बुलिया, विभाग मंत्री विजय ओझा, महानगर मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा, सह मंत्री सुशील सुवालका, सुमित खंडेलवाल और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।।

