एनिकट की दीवार रिसाव से एनिकट खाली होने की कगार पर, विभाग नही ले रहा सुध, ग्रामीणों में आक्रोश।

Update: 2024-11-26 06:12 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )  रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजर रही कोठारी नदी पर गोठड़ा गांव के पास नदी में बने एनिकट की दीवार में रिसाव होने के चलते एनिकट खाली होने की कगार पर है, जिनकी सिंचाई विभाग ने अब तक सुध नहीं लेने से आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीण सांवरमल जाट ने बताया कि कोठारी नदी पर गोठड़ा गांव के पास कई वर्षों पूर्व बने एनिकट की पक्की दीवार में रिसाव होने से एनीकट से लगातार पानी निकल रहा है, जिससे एनिकट खाली होने की कगार पर है, अब तक खाली हो जाता लेकिन नदी में पानी प्रवाहित होने से आधा पानी बना हुआ है, इस एनीकट के भरने से आसपास की भूमिगत का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों हेक्टर जमीन में सिंचाई उपयोग होता हैं । सिंचाई विभाग की अनदेखी व लापरवाही और सुध नहीं लेने से किसानो के साथ खिलवाड़ हो रहा है, अतः विभाग अतिशीघ्र रिसाव रोकता है तो सेकडो किसानो की फसल का उत्पादन प्रभावित होने से रोका जा सकता है ।।

इनका ये कहना

सरपंच लाडू देवी बलाई का कहना है कि एनिकट पर अवैध पानी निकासी की शिकायत आई है, साथ में ही रिसाव की जानकारी भी बताई उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर ठीक करवाएंगे, पंचायत स्तर पर भी ठीक करवाने का प्रयास करवाएंगे ।

सहायक अभियंता सिंचाई विभाग कोटड़ी रामप्रसाद मीणा का कहना हे कि मेरे पास अतिरिक्त चार्ज हे मेरे को इस बारे में जानकारी नहीं है, पता करता हूं, अगर विभाग के अधीन होगा तो ठीक करवाएंगे ।

Similar News