रामधाम गौशाला में गोपाष्टमी पर आज गौ माता को लगेगा छप्पन भोग

By :  vijay
Update: 2024-11-08 12:19 GMT



भीलवाड़ा  श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से 9 नवंबर शनिवार को गोपाष्टमी पर्व हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम गौशाला में धूमधाम से मनाया जाएगा। गोपाष्टमी पर गौ माता के समक्ष सुबह 10 बजे ठाकुर जी की तर्ज पर छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। सुबह 11:30 बजे गौ माता की पूजा एवं महा आरती की जाएगी। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि रामधाम गौशाला में लगातार तीसरे वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। गुड़ लापसी, अजवाइन के लड्डू व लापसी, मेथी के लड्डू व लापसी, गेहूं की लापसी, सब्जियां, फल, बाटा, खल समेत 56 व्यंजन गौ माता के समक्ष सजाए जाएंगे।

गायों के गो ग्रास के लिए मना रहे सप्ताह

 परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा की माधव गौशाला में पल रहे गोवंश के गो ग्रास की व्यवस्था के लिए 9 नवंबर को गोपाष्ट्मी के उपलक्ष में सप्ताह मनाया जा रहा है। ट्रस्ट के संरक्षक डीपी अग्रवाल की प्रेरणा से सचिन सत्यप्रकाश गगड़ एवं कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा के नेतृत्व में घर-घर जाकर आमजन से मांगलिक कार्यक्रमों जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, मुंडन संस्कार, मंगल ग्रह प्रवेश सहित परिजनों की पुण्य स्मृति एवं गंगा माता की प्रसादी के दिन गौ सेवा के लिए सहयोग की के अपील कर रहे हैं। गौशाला की ओर से सहयोग के लिए ₹1500 की राशि का कूपन भी जारी किया गया है।

Similar News