सिंगोली चारभुजा में प्रगति क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-08 14:25 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले के माडलगढ़ ब्लॉक के सिंगोली क्लस्टर में प्रगति क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन सिंगोली श्याम के प्रागण मे किया गया जिसमे आम सभा का उद्देश्य समस्त ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं को जो सीएलएफ के शेयर होल्डर है उन सभी को क्लस्टर में हुए समस्त प्रकार आय और व्यय और लाभ व हानि के साथ साथ सीएलएफ के द्वारा किए गए समस्त प्रकार के कार्यों की जानकारी दी गई ।दीप प्रज्वलन के साथ आम सभा की शुरुआत की

सीएलएफ की सीएम ललिता राठौड़ ने समस्त क्लस्टर की जानकारी बताई और प्रियंका कंवर ने स्वागत के साथ जानकारी बताई ll

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित जोशी ने समस्त राजीविका से मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया और जिले की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।। ब्लॉक इंचार्ज विकास शर्मा ने समस्त प्रकार के ब्लॉक पर मिलने वाले राजीविका के बारे में अवगत करवाया,क्लस्टर में बने समूह की समस्त जानकारी दी ।।

जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन राजेन्द्र बाबर ने बैंक लोन के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे लोन लेकर पैसो का उपयोग किया जाना है

सीएलएफ सीएम ललिता राठौड़ ने ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर सुनाया ।। समूह की महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किया ।।

अंत मे ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विकास शर्मा ने राजीविका को पंचायतों से हरसंभव मदद कर योजनाओं से जोड़कर और कृषि के कार्यों में विजिट करवाकर फायदे लेने हेतु प्रेरित किया।और महिला शक्ति को जागरूक कर समस्त लाभ दिलवाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही स्वच्छता हेतु शपत भी दिलवाई ।।

मंच संचालन बाबू लाल कुम्हार ने किया और साथ ही कार्यक्रम में ब्लॉक टेकनीक कॉर्डिनेटर मेहराज,FPO CEO अरविंद धाकड़ LRP मोहित ,शैतान , और कलस्टर कॉर्डिनेटर कंकू रैगर, पूजा भांड , काछोला सीएम, विमला कंवर, महुआ सीएम सीमा राव,सीएलएफ के समस्त पधाधिकारी, EC सदस्य ,पूर्व अध्यक्ष पूजा कंवर ,व समस्त कैडर , बैंक मित्रा,क्लस्टर कॉर्डिनेटर डीएस ,पशु सखी ,कृषि सखी , उद्यम सखी उपस्थित हुए और 8 ग्राम पंचायतों से राजीविका स्वयं सहायता समूह की 927 महिलाए उपस्थित हुई ।

Similar News