अखण्ड भारत और रामराज्य की स्थापना हेतु सुंदरकांड पाठ किया

By :  vijay
Update: 2024-11-10 18:18 GMT

भीलवाड़ा पेसवानी श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री जी के भीलवाड़ा आगमन पर भीलवाड़ा की सुंदरकांड समितियो ने "अखण्ड भारतवर्ष" और "राम राज्य की स्थापना" के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन हनुमान टेकरी पर किया ! रामराज की स्थापना के लिए हनुमान टेकरी पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के प्रभारी शिव नुवाल ने जानकारी देते हुए बताया की गोपाष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को भीलवाड़ा की सुंदरकांड समिति के द्वारा रामराज की स्थापना के लिए विशेष पाठ पूज्य महंत बनवारीशरण जी महाराज काठिया बाबा के सानिध्य में हनुमान टेकरी आश्रम पर किया गया ! इस अवसर पर पाठ करता कैलाश लाछुड़ा, भगवती लाल महेश्वरी, राकेश सेन, राधव दाधीच, चेतन जोशी, दुर्गा लाल सोनी, रामेश्वर ईनाणी, दिनेश मंत्री, दुर्गेश वैष्णव, दिनेश काबरा, गिरीश बाहेती, दिनेश पटवा, विनीत अग्रवाल, पारस, विष्णु, ललित, प्रताप सिंह राठोड, विनोद जैन,अनिल डूंगरवाल, राकेश पारीक, नरेश मेहता, ओम प्रकाश गर्ग, सहित हजारों भक्त उपस्थित थें, रामराज्य की स्थापना हेतु "हनुमान ज्योत" जागृत की गई इस ज्योत को विश्व हिंदू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी ने मंत्रोच्चार के साथ की हजारों भक्तों ने अपनी आहुति ॐ हं हनुमते नमः, ॐ श्री बागेश्वराय नमः, का जप करते हुए दी! विश्व हिंदू परिषद के बद्रीलाल सोमानी ने इस कहा की श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण पूर्ण हो चुका, रामल्ला अपने भव्य महल में विराजमान हो गए है, अब देश को रामराज्य चाहिए ताकि देश में सुख, शांति और समृद्धि आए! यह आयोजन जल्दी ही जनता जनार्दन के सहयोग ओर पूज्य संतो के मार्गदर्शन में अनुष्ठान पूर्ण होगा! यह आयोजन भारत में पहली बार होगा! श्री बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र  शास्त्री के द्वारा "सनातन हिंदू एकता पदयात्रा" 21 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होगी ज्यादा से ज्यादा सनातनी इस पदयात्रा के सहभागी बने, उसके लिए आराधना करे !

Similar News