सिंचाई के लिए खोली खारी बांध की नहर, पुलिस का कड़ा पहरा
By : prem kumar
Update: 2024-11-13 14:48 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। सालों बाद खारी बांध में इस बार आये पानी को सिंचाई के लिए नहर में छोड़ा गया है। पानी अंतिम छौर तक पहुंचे, इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक टीमें नहर पर कड़ी निगाह रखते हुये गश्त कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस मानसून में खारी नदी में सालों बाद पानी आने से खारी बांध भरा। ऐसे में क्षेत्र के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए अंटाली मुख्य नहर में दस नवंबर को पानी छोड़ा गया। यह पानी अंतिम छौर तक किसानों को मिले, इसे लेकर आसींद थाना प्रभारी हंसपाल सिंह व शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें नहर पर लगातार गश्त कर रही है ताकि बीच में कोई पानी चोरी न हो और कोई विवाद भी किसानों के बीच न हो।