खैराबाद के दो खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन

Update: 2025-12-05 17:59 GMT

भीलवाड़ा |राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैराबाद के दो छात्र, कक्षा 12 के उदय सिंह चौहान और कक्षा 10 के धर्मराज प्रजापत का राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता राउमावि खिदरपुरा, जिला डिडवाना कुचामन की मेजबानी में सम्पन्न हुई थी।

शारीरिक शिक्षिका कृष्णा त्रिपाठी और प्रशिक्षक कन्हैयालाल कुमावत ने बताया कि दोनों चयनित खिलाड़ी 13 से 17 दिसंबर तक सीकर में होने वाले पूर्व प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 20 से 24 दिसंबर तक अयोध्या में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की ओर से भाग लेंगे।

Tags:    

Similar News