युरिया खाद संकट: 660 कट्टों के लिए उमड़े हजारों किसान

Update: 2025-12-05 18:00 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- रबी के सीजन की साथ ही सरसों, गेहूं, जौं की फसल के लिए यूरिया खाद की सख्त जरूर होने से क्षेत्र के किसानों को खाद की बड़ी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, गत दिनों कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सवाईपुर से होकर गुजरे, इस दौरान ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों द्वारा कृषि मंत्री मीणा को यूरिया खाद की कमी से अवगत कराया तथा किसानों ने मांग की कि यदि समय पर किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हुआ, तो रबी की फसल की पैदावार में असर पड़ेगा । आज शुक्रवार को सवाईपुर में कोटड़ी कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड व निजी संस्था में शुक्रवार सुबह से खाद का वितरण किया, कृषक सेवा सहकारी संस्था लिमिटेड सवाईपुर पर यूरिया खाद के लिए प्रातः 7 बजे से ही किसान कड़ाके की सर्दी में पहुंचे, सुबह किसान अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते हुए नजर आये । दिन बढ़ने के साथ ही किसानों की कतारें बढ़ने लगी, जो नेशनल हाईवे तक पहुंच गई । संस्थान के व्यवस्थापक शम्भू लाल ने बताया कि 660 कट्टे यूरिया खाद के आये, जिसको लेने के लिए 1000 से अधिक किसान पहुंचे, जिसमें कई किसान वापस बेरन लौटे, एक व दो कट्टे के लिए किसानो को 5-6 घंटे भुखे प्यासें ही कतार में लगे रहे । वही एक निजी संस्थान के साथ द्वारा भी खाद का वितरण किया गया, जहां लोगों की लम्बी कतारें लगी ।।

Similar News