मृतक शरीर के लिए शव संरक्षण बॉक्स का लोकार्पण

Update: 2024-11-11 10:30 GMT

भीलवाड़ा पेसवानी। स्थानीय हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में पवित्र कार्तिक मास में मृतक शरीर के लिए डेड बॉडी डीप फ्रीजर संरक्षण बॉक्स का लोकार्पण किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह डीप फ्रीजर डॉक्टर वीरभान चंचलानी ने अपनी माताजी स्वर्गीय निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय ठाकुरदास चंचलानी की स्मृति में श्रीमती पूजा चंचलानी, श्री प्रेमचंद चंचलानी, श्रीमती ज्योति चंचलानी, सिंधी पंचायत राजसमंद के अध्यक्ष शंकर सचदेव, जितेंद्र सचदेव एवं सकल परिवार के साथ समाज के सेवार्थ समर्पित किया। यह लोकार्पण कार्यक्रम आश्रम प्रांगण में पण्डित मोनू शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन करवा कर संपन्न हुआ। जिसमें स्वामी हितेश्वरानंद जी महाराज उदयपुर, संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी बालक कुणाल, मिहिर उपस्थित रहे। स्वामी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चंचलानी परिवार द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में यह पुनीत कार्य कार्तिक मास में किया गया है जिसके लिए संपूर्ण परिवार साधुवाद का पात्र है।

इस अवसर पर संत कंवरराम धर्मशाला के ईश्वरलाल आसनानी, झूलेलाल मंदिर के हेमन भोजवानी, भारतीय सिंधु सभा के वीरूमल पुरसानी, ओम गुलाबानी, प्राकृतिक कुल्हड़ संस्थान के कांतिलाल जैन, सिंधी एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी के अंबालाल नानकानी, झूलेलाल मित्र मंडल के हीरालाल गुरनानी, पुरुषोत्तम परियाणी, गोपाल नानकानी, हरीश राजवानी, कन्हैया मोरयानी, राजा टिक्यानी, हरी शेवा संस्थान के पदाधिकारी सदस्यगण सम्मिलित हुए।

Similar News