वार्ड नंबर 44 की विभिन्न समस्याओं को लेकर आयुक्त को सोपा ज्ञापन
भीलवाड़ा वार्ड नंबर 44 की विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण व समस्याओं के निराकरण को लेकर पार्षद प्रतिनिधियों जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजेश कुमार सोनी नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव से मिलकर एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले इन रोडो टेंडर हो चुका था लेकिन चुनाव के बाद इन्हें निरस्त कर दिया गया इस कारण रोड के काम बंद हो गए थे इसलिए पुनः वार्ड नंबर 44 में विभिन्न सड़कों खोद कर नवीन बनाने हेतु एवं सभी नालियों को नवीनीकरण एवं रिपेयरिंग आग्रह किया जिसमें (1) मनोर सिंह जी भाटी के मकान से सुनारों के मंदिर तक(2) झुंजार बाउजी के मंदिर से ओम जी बजाज के मकान से गाडोलिया जी के मकान से बाबूलाल जाजू के मकान से विप्लव चौहान के मकान तक सड़के बहुत ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है पूर्व में भी जेईन एवं एइन साहब को मौका दिखा दिया गया है लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है अंत आपसे विनम्र अनुरोध है इन सड़कों को तुरंत नवीनीकरण करने की सख्त आवश्यकता है नहीं तो भविष्य में कोई दुर्घटना घट सकती है श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सड़कों को खुदवा कर नवीनीकरण किया किया जाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पुरानी शहर की आबादी के मकान सभी नीचे हैं और पूर्व में सड़के बनी हुई है इस कारण इनका खुदवा कर बनाना आवश्यक है साथही विगत कई महीनो से चित्तौड़ शहर के हृदय स्थल पाड़न पोल पर स्थित झालंन बावरी का सौंदर्य करण का कार्य भी विगत कुछ मा से बंद है उससे भी अति शीघ्र चालू कर करवा ये जिससे शहर वाशी एवं पर्यटक इसकी सौंदर्यता का लाभ ले सके