धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानः जागरूकता के लिए जिले के विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-13 12:13 GMT



भीलवाड़ा, । धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता हेतु बुधवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया।

सीडीईओ अरुणा गारू ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जनजातीय समाज के विकास और उत्कर्ष से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

गौरतलब है कि 15 नवम्बर को देश आजादी के महान नायक आदिवासी नेता और महान व्यक्ति भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है। भारत सरकार वर्ष 2025 को ’जनजातीय गौरव वर्ष एवं 15 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करते हुए इस दिन को पूरे देश में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों के साथ वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने जा रही है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया था।

अभियान का उद्देश्य चयनित आदिवासी बहुल गांवों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाना है। सरकार के समग्र दृष्टिकोण को अपना कर, मिशन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तथा कौशल तक पहुंच में सुधार करना है। साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों को सुरक्षित आवास, समुचित कनेक्टिविटी, जनजाति वर्ग के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, वन संरक्षण आदि को बढ़ावा देना है।

Similar News