भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा -
भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक सुवालका छात्रावास आजादनगर भीलवाडा में रजनी शक्तावत अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
हरीश सुवालका ने बताया कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के 100 वर्ष व भारतीय मजदूर संघ के 70वर्ष में प्रवेश के संदर्भ में संगठन द्वारा केन्द्रीय कार्यसमिति के निर्णय अनुसार श्रमिक सम्पर्क अभियान जो कि 1 दिसम्बर 24 से 15 दिसम्बर 24 तक चलेगा । इसकी विस्तृत चर्चा की गई तथा अलग अलग पंचायत समिति स्तर पर टोली का गठन किया गया ताकि प्रत्येक गांव तक के श्रमिको से सम्पर्क हो सके व भारतीय मजदूर संघ के बारे में जानकारी मिल सके व निधी संग्रहण कार्यक्रम जो कि 1 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक चलेगा जिसकी भी विस्तृत चर्चा कर योजना बनाई गई ।
शुरूआत में केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य व वरिष्ठ प्रचारक श्रीमान् जयन्ती भाई ने भारतीय मजदूर संघ के बारे में बताया व संगठन की रीति नीति से अवगत कराया । तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री हरी मोहन शर्मा ने श्रमिक सम्पर्क व निधि संग्रहण की विस्तृत चर्चा व योजना बनायी व विस्तार से सभी कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम के बारे में बताया । युवा अभ्यास वर्ग व महिला सम्मेलन के बारे में भी चर्चा की गई व श्रमिक सम्पर्क में श्रमिको के घर तथा कार्यस्थल पर जाकर सम्पर्क करने व इस हेतु भारतीय मजदूर संघ के द्वारा किस प्रकार मजदूरो के हितो में कार्य किये उनकी जानकारी देना।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक शंकर माली ने पंच परिवर्तन कर अपने विचार रखे तथा संगठन में कार्यकर्ताओ के कर्तव्य व कार्यकर्ता निर्माण हेतु बताया। विधिक सलाहकार प्रदेश वरिष्ठ नेता सुभाष चौधरी ने भी अपने विचार रखे तथा अध्यक्ष महोदय द्वारा अभिवादन कर बैठक का समापन किया। मंच संचालन जिलामंत्री हरीश सुवालका ने किया।
इस दौरान जिला संगठन मंत्री शिव घारू, शंभु तेली, भैरू बेरवा, दिनेश कोठारी, मानसिंह, सुरज भट्ट, रतन सिंह, कमलेश हाडा, माया प्रजापत, देवेन्द्र वैष्णव, मनभर मीणा, कृष्णा व्यास, मीना भट्ट, हरीश पारीक भैरूलाल सेन, विकास मेवाडा, रामलाल लोधा, गोपाल गुर्जर, कैलाश बलाइ्र, महेश शर्मा, आशा व्यास, पदमा शर्मा, कन्हैयालाल, सुरेश रेबारी, अनील गोरण अरूण वर्मा, रामनारायण गुर्जर, रामेश्वर खटीक, बद्रीप्रकाश लौहार, सोहन रेगर, मुरलीधर शर्मा, सायर सोनी आदि उपस्थित थे।