विश्व स्मृति दिवस पर हवन कार्यक्रम एवं 21 पुलिस कर्मियों का सम्मान

By :  vijay
Update: 2024-11-16 13:05 GMT

भीलवाड़ा 

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के‌ लिए आम आदमी विशेष तौर पर युवाओं में जागरुकता लाने के प्रयास हेतु स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा सड़क यातायात पीड़ितों की स्मृति में विश्व स्मृति दिवस पर संस्थान के निदेशक डॉ अशोक सोडाणी एवं अनिता सोडाणी के सान्निध्य में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई !

 

डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि स्पीड पर कन्ट्रोल और सड़क यातायात नियमों की कठोरता से अनुपालना ही एक मात्र उपाय है सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते इन आंकड़ों को रोकने का ! बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के‌ लिए आम आदमी विशेष तौर पर युवाओं में जागरुकता लाने के प्रयास हेतु स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा द्वारा इस वर्ष फील्ड में कार्य करने वाले 21 पुलिस कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा !कोरोना काल से भी अधिक खतरनाक, देश की सबसे बड़ी महामारी है बढती सड़क दुर्घटनाएं और उसमें होने वाली मौतें ! हमारे देश में प्रत्येक 4 मिनट में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही है अब यह आंकड़े 4 मिनट की जगह है 3 मिनट की तरफ़ अग्रसर हो रहे हैं जो और भयावह स्थिति को दर्शाती है अर्थात पहले 1 घंटे में लगभग 15 व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो रही थी जो अब उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर लगभग 20 व्यक्ति प्रत्येक घंटे में मृत्यु हो रही है !

Similar News