राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 मे पंजीयन रविवार से

By :  vijay
Update: 2024-11-16 14:35 GMT

 भगवानपुरा  (कैलाश शर्मा ) 57वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 ( विज्ञान मेले ) के आयोजन को लेकर मांडल ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पांडाल की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रतिभागियों का पंजीयन रविवार दोपहर बाद से आरंभ होगा एवं विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जो कमेटियां गठित की गई है उन कमेटियों के प्रभारी अपनी टीम के साथ व्यवस्थाओं की तैयार करने में लगे हुए हैं l मेला अधिकारी पदम पाराशर ने बताया कि चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के सफल संचालन हेतु पंजीयन, आवास, भोजन, मंच संचालन, कंट्रोल रूम, प्रश्नोत्तरी, विधुत व्यवस्था, अल्पाहार, कृय समिति, टेंट व साउंड, निमंत्रण पत्र व अन्य समितियों के प्रभारी अपनी टीम के साथ पूर्ण रूप से विज्ञान मेले को भव्यता देने के लिए लगे हुए हैं l साथ ही विद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्काउट गाइड के छात्र, छात्राएं भी विभिन्न कार्यक्रमों में लगकर विज्ञान मेले के आयोजन को भव्यता प्रदान कर रहे हैं l प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य के 33 जिलों से कुल 598 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिनमें आहार, भोजन, स्वास्थ और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीत संघ रुपण एवं संगगणनीय सोच, कचरे का प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श इसी के साथ विज्ञान क्विज एवं विद्यार्थी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

Similar News