नवीन कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश एवं स्थापना दिवस मनाए जाने का लिया निर्णय

By :  vijay
Update: 2024-11-19 05:45 GMT

 भीलवाड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बैठक जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य की अध्यक्षता में छात्रावास के सामने स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विशेष अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला विशिष्ठ अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम बिश्नोई प्रदेश सचिव प्रेम शंकर आचार्य की उपस्थिति में संपन्न हुई।

जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह झाला ने जिले में निष्क्रिय पदाधिकारी को बदलकर वार्ड स्तर तक नवीन कार्यकारिणी का गठन करने हेतु जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य को निर्देशित किया।

बैठक में जिला महासचिव महावीर व्यास ने आगामी 14 दिसंबर को संगठन के तीसरे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा।

युवा जिला अध्यक्ष मुकेश सोनी ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए 14 दिसंबर को स्थापना दिवस के उपलक्ष में संगठन की भीलवाड़ा जिला इकाई द्वारा छात्रावास के पीछे स्थित देमंड देवनारायण स्थल पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पुर प्रतिभा सम्मान समारोह (खेल एवं शिक्षा क्षेत्र) एवं राष्ट्रीय कार्यकर्ता अधिवेशन के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने सहमति प्रदान करते हुए प्रस्ताव स्वीकृत किया। बैठक में संगठन के जिला संरक्षक श्रवण कुमार सेन वरिष्ठ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष माधव लाल बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष महावीर सेन, सुरेश चंद्र तिवारी, जिला सचिव गोपाल पलोड, कोषाध्यक्ष राकेश खोईवाल, महिला शहर अध्यक्ष नीलू गर्ग, युवा जिला महासचिव अरुण विश्नोई, युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक जोशी, युवा शहर अध्यक्ष रजत माथुर, जिला मीडिया प्रभारी भेरूलाल माली निर्मल कुमार सिंघवी,वरिष्ठ कार्यकर्ता चांदमल बिश्नोई, पुष्कर राजोरा, सुभाष गर्ग, महावीर शर्मा, संजय अटारिया, अर्जुन आचार्य, दिनेश प्रजापत, दीपेश बिश्नोई, गोपाल आचार्य, बंटी छिपा, दीपक पाराशर, गोविंद आचार्य सहित कहीं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। की

Similar News