बिना बरसात ही रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी बना मुसीबत

Update: 2024-11-19 07:39 GMT

मांडल ।  बिना बरसात ही रेलवे अंडरब्रिज में भरा पानी स्कूल में पढने जाने वाले बालक बालिकाओं व ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है। अजमेर डिविजन के अजमेर चितौड़गढ़ रेल लाइन पर धुवाला स्टेशन के निकट LC 61 DWL पर नीचे से खुब पानी आ रहा है ठेकेदार ओर रेल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ओर नेशनल हाईवे से स्टेट हाइवे के बाइपास से लिंक रोड है हजारों लोग इसी रास्ते मजदूरी को जाते हैं कोई भी हादसा हो सकता है जिम्मेदार कोन होगा जिसकी कुछ महीने पहले इस अंडरब्रिज का पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया था। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, सांसद, विधायक उदयलाल भडाणा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखंड अधिकारी वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल थे। लेकिन अंडरब्रिज में भरे पानी से निकलते बच्चे कई बार पानी में गिर जाते हैं इतना ही नहीं उनके दिमाग में पानी के जानवरों का भी डर बना रहता है वहीं गांव के महिलाओं व पुरुषों को खेतों में आने जाने के लिए रेल पटरी क्रास करके निकलना पड़ता है। कई बार रेल अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञापन दिये लेकिन अब तक इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं, बच्चे जान जोखिम में डालकर ट्रेक पार करने पर मजबूर हैं।

 

Similar News