भा रहा है सर्दी का मेवा जंगल
By : राजकुमार माली
Update: 2024-11-24 10:19 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में गेगा का खेड़ा सड़क मार्ग पर कच्ची घानी लगाकर जंगल तैयार किया जा रहा है जो इन दिनों क्षेत्र के लोगों की पहली पसंद बन गया है
यहां बैलों के माध्यम से तिल का तेल एवं सर्दी का मेवा जंगल तैयार किया जा रहा है घानी मेबैलों के माध्यम से तिल का तेल निकाला जाता है इस तिल में गुड़ मिलाकर मिश्रण से सर्दी का मेवा जंगल भी तैयार किया जाता है ग्रामीण एवं कस्बे वासी पहुंचकर सर्दी के मेवे जंगल को खरीद रहे हैं रूपलाल तेली ने बताया कि बेल की घाणी से शुद्ध मेवा जिसमें जंगल कान्या व तेल बनाया जा रहा है कच्ची घानी से तैयार जंगल का स्वाद लेने के लिए दूर दराज से भी लोग पहुंच रहे हैं