स्वर्गीय महंत की स्मृति में संत सम्मेलन, भजन संध्या, एवं भंडारा का होगा आयोजन

Update: 2024-11-24 10:23 GMT


पोटलां

निकटवर्ती ग्राम माझावास में स्थित नरसिंह द्वारा के महंत स्वर्गीय श्री 1008 श्री महेश जी महाराज की स्मृति में अखंड रामायण पाठ, भजन संध्या, चरण पादुका स्थापना, संतों का समागम एवं भंडारे का आयोजन होगा | घनश्याम जाट ने बताया कि नृसिंगद्वारा के महंत 1008 श्री महेश जी महाराज 4 अक्टूबर को देवलोक गमन हो गए थे उनकी पुण्य स्मृति में माझावास, गुमानसिंह का खेड़ा के ग्रामीणो द्वारा महंत की स्मृति में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें 27 नवंबर को अखंड रामायण पाठ होगा 28 को भजन संध्या का आयोजन होगा 29 नवंबर को प्रातः 7:00 से अखाड़ा प्रदर्शित किया जाएगा वहीं 10:15 चरण पादुका की स्थापना होगी 12:15 संत सम्मेलन होगा और दोपहर 1 बजे महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है मंदिर परिसर की साफ सफाई से लेकर रंग रोगन, डेकोरेशन सहित अन्य कार्य में लगे हुए हैं वहीं कार्यक्रम को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया 

Similar News