कबड्ड़ी प्रतियोगिता में मंगरोप ने भगा का खेड़ा को तीन अंक से हराया, कांदा ने सोपुरा को दी मात
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में ग्राम वासियों के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरे दिन 6 मुकाबले खेले गए, जिसमें मंगरोप, राणा सांगा, सुवाणा, खटवाड़ा, राणा सांगा, कांदा की टीमें विजेता रही । ग्रामीण भंवरलाल जाट ने बताया कि बड़ला गांव में रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता सीजन- 5 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा, जिसमें तीसरे दिन सोमवार रात्रि को पहला मुकाबला भगा का खेड़ा बनाम मंगरोप के बीच खेला गया, जिसमें मंगरोप ने भगा का खेड़ा को तीन अंकों से 28-25 से हराकर विजेता रही । दुसरा मुकाबला राणा सांगा भीलवाड़ा बनाम बागोर के बीच खेला गया, जिसमें राणा सांगा भीलवाड़ा 37-16 से विजय हुई । तीसरा मुकाबला सुवाणा बनाम महुआ खुर्द के बीच खेला गया, जिसमें सुवाणा पांच अंको से 36-31 से विजेता बनी ।
चौथा मुकाबला बरडोद बनाम खटवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें खटवाड़ा 30-16 से जीती । पांचवां मुकाबला सुवाणा बनाम राणा सांगा भीलवाड़ा के बीच खेला गया, जिसमें राणा सांगा भीलवाड़ा 33-27 से विजेता रही । छठा मुकाबला सोपुरा बनाम कांदा के बीच खेला गया, जिसमें कांदा ने सोपुरा को हराया । सर्दी में भी कबड्ड़ी के मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष, युवती-युवतियां देर रात तक डटे रहते हैं ।।