जालिया में करंट लगने से किसान की गई जान

By :  prem kumar
Update: 2024-11-26 09:39 GMT
जालिया में करंट लगने से किसान की गई जान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन।  जालिया गांव के एक किसान की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई।

बीगोद थाने के दीवान सतपाल ने बताया कि जालिया निवासी किसन 39 पुत्र बरदा भौई मंगलवार सुबह खेत पर फसल की पिलाई करने गया था। जहां मोटर चालू करते वक्त करंट लगने से किसन की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीगोद सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News