परिसीमन में उपनगर पुर में वार्ड बढ़ाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Update: 2024-11-27 10:21 GMT

भीलवाड़ा। पुर में वार्ड 1, 2, 3, व 4 बने हुए हैं जिनकी जनसंख्या लगभग 40000 के करीब है परंतु दुर्भाग्यपूर्ण रवये के चलते पूर्व में हुए दो बार के परिसीमन में पुर को अछूता रखते हुए वार्ड नहीं बढ़ाए गए वर्तमान में पुर में लगभग बीस से बाइस हजार मतदाता है एवं पुर के चारों वार्ड जनसंख्या व मतदाता अनुपातिक दृष्टि से भी भीलवाड़ा नगर निगम के बड़े वार्ड हैं। परिसीमन नहीं होने से एवं वार्ड बड़े होने के कारण पुर हमेशा समुचित विकास की दृष्टि से पिछडा रहा है।

पुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उचित विकास हेतु नगर निगम द्वारा किए जा रहे परिसीमन में पुर के चारों वार्डों को सम्मिलित करते हुए 8 वार्ड बनाने की मांग करते हुए आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देते समय भाजपा के पूर्व गणेश मंडल अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, जिला कार्य समिति सदस्य छोटू लाल अटारिया, ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य, युवा मोर्चा गणेश मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, देबी लाल आचार्य उपस्थित रहे।

Similar News