जिले के 51 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन सम्पन्न

By :  prem kumar
Update: 2024-11-27 12:57 GMT

 भीलवाड़ा  । सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों का प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। वर्तमान में जिले में 196418 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन करवाया लिया गया हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि जिले में कुल 383768 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर है। वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केंद्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाये।

पेंशनर्स फेस रिकॉग्निशन ऐप्प द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर बायोमेट्रिक पहचान (अंगुली की छाप/आंखों की पुतली) से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से तथा बायोमेट्रिक नहीं होने पर/आधार से मोबाइल नम्बर लिंक नहीं होने पर/ फेस रिकॉग्निशन ऐप्प में फेस स्केन नहीं होने की स्थिति में उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में स्वयं अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे पीपीओ नंबर, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर उपखण्ड अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवा सकते है।

Similar News