सरथला में निशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर आयोजित, 55 यूनिट रक्तदान हुआ

By :  prem kumar
Update: 2024-11-27 13:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सरथला में बुधवार को नि:शुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रमुख चारभुजा मंदिर कमेटी अध्यक्ष महावीर पंडित ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ रक्तवीर विक्रम दाधीच,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद पारीक गणेश मालू अभिषेक दाधीच, सूर्यप्रकाश सेन, मीठ्ठू सिंह कानावत रणवीर सिंह ने मंत्रोचार व श्री चारभुजा नाथ के जयकारों से किया ।

मेडिकल टीम के रक्तदान प्रभारी डॉ. धर्मवीर बैरवा,चिकित्सा टीम में डॉ. अभिषेक वर्मा,राजकुमार सोनी (नर्सिंग ऑफिसर ), चांद मल (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ), मुकेश दाधीच ने निशुल्क जांच व पीडि़तों को दवाइयां वितरित की । साथ ही इस दौरान रक्तदान भी किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्तदान हुआ । महात्मा गाँधी ब्लड सेंटर के भागचंद सोनी, नेमीचंद जैन, भीलवाड़ा ब्लड सेंटर प्रभारी त्रिलोक वर्मा, विनोद धाकड़ (लैब तकनीशियन ), अमित त्यागी, सनी त्यागी ने रक्त संग्रहण किया। ओमप्रकाश पाराशर, श्रीमती विष्णु पाराशर पति पत्नी ने प्रथम बार रक्तदान कर पीडि़त मानवता की सेवा मे सहयोग किया और इनके साथ अमित त्यागी,देवकिशन धाकड़, महेंद्र पुरोहित, जयदीप सिंह, प्रमोद पारीक, दुर्गा सिंह , निशांत पारीक, प्रवीण मंत्री, सूर्याप्रकाश , गणेश कुमार मालू, भीमराज सुथार, सोहन लाल धाकड़, शिवराज धाकड़, मि_ू सिंह व रामेश्वर सोनी ने रक्तदान कर मानव धर्म निभाया। 

Similar News