एक शाम नृरसिंग भगवान के नाम भजन संध्या में दी बेहतरीन प्रस्तुति, किया नृसिंहग की महिमा का बखान

By :  vijay
Update: 2024-11-28 05:53 GMT


गुरलाँ:- नृरसिंग द्वारा माली मोहल्ला वार्ड नं 3 धर्मनगरी पुर में प्रथम बार एक साथ , अनेक कलाकार एक मंच अनेक स्वर राजस्थान के बेहतरीन सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गायक कलाकार धर्म राज ने गणपति वंदना के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत की।नरेश प्रजापत, अर्जुन राणा, धर्मराज मेजा, प्रेम शंकर जाट, मनीष खोईवाल, लालू जिगपुरा, रघुनंदन गुर्जर,रवि सुथार सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अच्छी प्रस्तुति दी। भजन गायकों ने बाबा नृरसिंग भगवान की महिमा का बखान किया। भजन संध्या में भजन गायकों ने विष्णु की स्तुति में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। नृसिंहग भगवान के भजन के अलावा राजस्थान के मधुर भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गए।इस अवसर पर नृत्य कलाकारों कोमेडी दिनेश छेला डांसर कृष्णा डांसर मोनिका ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।सर्दी में भी झाकियां ने लोगों को अलसुबह तक लोग भजन सुनते रहे

आयोजन अंकीत गणेश गोपाल प्रहलाद प्रिति के मुडन संस्कार कार्यक्रम के आयोजन हुआ

आयोजन कर्ता प्यार चंद डालचंद केलाश पप्पू लाल कनवासिया माली परिवार पुर के अलावा पुर व आसपास के गांवो के लोग भी मौजूद रहे

भक्तों की अपार आस्था

पुर में नृसिंहग भगवान मे लोगों के अलावा माली परिवार की नृसिंहग भगवान के प्रति भक्तों की आस्था और अधिक गहरी हुई है। साथ ही समय-समय पर प्रमुख अवसरों पर विशेष आयोजन होते हैं। पुर में नृसिंहग भगवान के मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ एवं आरती का आयोजन किया जाता है। नृसिंहग भगवान के प्रति भक्तों की अपार आस्था है। सभी जाति-वर्ग के लोगों का जुड़ाव बना हुआ है। गुरला कारोई गाडरमाला मुजरास भीलवाड़ा गंगापुर से लोग मोजूद रहे।

Similar News