नेहरु युवा केंद्र द्वारा संविधान दिवस का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-28 08:18 GMT

 भीलवाड़ा  युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त शासी संस्था नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौडगढ द्वारा जिला युवा अधिकारी सुमित यादव व लेखाकार कुलदीप प्रजापत के निर्देशानुसार आज "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान ; विषय पर संविधान दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन जिले में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल. कपासन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोसुंडा, एंव सहनवा, पण्डेडा-बड़ी सादड़ी और महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय,कन्नौज में किया गया | चित्तौडगढ | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोसुंडा में नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौडगढ के

तत्वाधान में हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषयक संविधान दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक शर्मा द्वारा की गयी सह प्राचार्य राम लाल जाट द्वारा विद्यार्थियो को प्रस्तावना का वाचन करवाया गया व संविधान की धाराओं अनुसूचियो की जानकारी दी इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अशफिया नूर द्वितीय ख़ुशी गडारी व तृतीय भावना नायक रही क्विज प्रतियोगिता में प्रथम दीपंशी द्वितीय देवराज सिंह व तृतीय सीता जाट रही इस अवसर पर राज श्री पुरोहित, रूप गुप्ता , सुखवाल सिंह व रमेश चन्द्र सोनी व विद्यार्थी उपस्थित रहे | शहर की द्रोणाचार्य कोचिंग क्लासेज में भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम अर्जुन चौधरी, द्वितीय जीतेन्द्र खटिक एंव तृतीय ऋतु कँवर शक्तावत रहे | जिला कार्यालय नेहरु युवा केंद्र चित्तौडगढ में लेखाकर कुलदीप प्रजापत की अध्यक्षता में भी देवनारायण छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ भी प्रस्तावना का वचन किया गया व प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम आशीष रेगर, द्वितीय नेमीचंद बलाई व तृतीय कीर्तन जाट रहे इस अवसर भरत बरेठ, सोनी यादव उपस्थित रहे |

सहनवा – चित्तौडगढ | उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहनवा में प्रधानाचार्या पायल मुदगल की अध्यक्षता में नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौडगढ के तत्वाधान में हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषयक संविधान दिवस का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यार्थियों को प्रस्तावना का वाचन करवाया है इस दौरान निम्बंध प्रतियोगिता में प्रथम मधु प्रिय कितावत द्वितीय अनुपमा साल्वी व तृतीय ऋतु बैरवा रहे व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अर्जुन जटिया, द्वितीय बुलबुल खान एंव तृतीय शिव गुर्जर रहे इस दौरान शिक्षिका रेणुका भट्ट, राजकुमारी राठोड और समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे | कन्नौज-भदेसर | उपखंड के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, कन्नौज – भदेसर में नेहरु युवा केंद्र व मेरा युवा भारत चित्तौडगढ के तत्वाधान में हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान विषयक संविधान दिवस का आयोजन किया गया अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य हरीश न्याति के निर्देशन में पदयात्रा का आयोजन हुआ व विद्यालय में निम्बंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे प्रथम माहीन खानम, द्वितीय प्रियंका माली व तृतीय सुहाना माली रहे एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम रेखा रेगर, द्वितीय फिरदोस एंव तृतीय इशिका पालीवाल रहे एंव चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कविता रेगर, द्वितीय वीना रेगर एंव तृतीय दिवेश प्रजापत रहे इस अवसर पर पुष्पा व्यास, पूजा सेन, पवन कुमार स्वर्णकार, निकिता वैष्णव, सीमा बैरवा, रोहित काबरा, सुमित सोनी, हेमलता मुन्द्रा, कांता जोशी एंव समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे |

Similar News