राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बालक बालिकाओं को जर्सीया वितरित की

By :  vijay
Update: 2024-12-12 11:05 GMT

भगवानपुरा  कैलाश शर्मा निकटवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का खेड़ा (घोडास ) में भामाशाहों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु जर्सीया वितरित कीबालक बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु जर्सीया वितरित की गई विद्यालय के संस्थाप्रधान नारायण लाल विश्नोई ने बताया कि गांव के भामाशाहों द्वारा विद्यालय में अध्यनरत 55 बालक बालिकाओं को जर्सीया वितरित की गई l इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नारायणलाल भील, ठा.शंभू सिंह एवं गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान नारायण लाल विश्नोई ने भामाशाहों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया l इस अवसर पर विद्यालय परिवार के संतोष जीनगर व लक्ष्मी गवारिया उपस्थित थे l भयंकर सर्दी में जर्सियां पाकर सभी बालक बालिकाओं के चेहरे खिल उठे l

Similar News