सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त, महिलाओं ने गाए भजन
भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में एकादशी पर गुरुवार को भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि सांवरिया सेठ गहरे भुरे रंग की पोशाक पहने , पोशाक मे मोतियों से बने सुनहरी फुल में सफेद नगिने लगे हुए व सुनहरे रंग की गोटा किनारी लगी हुई,सर पर सुंदर स्वर्णिम मोर मुकुट धारण किए ,मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए , हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे मोतियों का हार व स्वर्णिम कंठा व कमल माला पहने हुए,फुलों के बीच मुरली बजाते हुए मनमोहन श्रृंगार दर्शन दे रहे है। इस मौके पर कृष्णा नगर भीलवाड़ा की भजन मंडली ने कीर्तन किया। यह तो सब न सेट बना व रे सांवरिया सेठ, मैंने पूछा सांवरिया से तुम घर कब आओगे, मार सांवली सूरत मन बसगी गौरो जो हो तो तो कानो काई कर तो.. भजन पेश कर माहौल को धर्ममय कर दिया। श्रृंगार पुजारी दीपक आनंद पाराशर की ओर से किया गया। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से शाम तक भक्तों के आने का क्रम जारी रहा। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।