टॉकीज व होटल में नहीं जाने की ली शपथ

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:51 GMT

भीलवाड़ा । श्री प्राज्ञ महिला मंडल के तत्वाधान में 25 दिसंबर को प्राज्ञ भवन में श्री अखिल प्राज्ञ महिला समिति के पदाधिकारीगणो की एक बैठक प्राज्ञ भवन परिसर में आयोजित हुई। अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि इस बैठक में श्री अखिल प्राज्ञ महिला समिति की संरक्षिका बसंता डांगी मार्गदर्शीका प्रकाश बाई पोखरणा ,अध्यक्ष चेना लोढ़ा, मंत्री अनीता रांका, कोषाध्यक्ष सपना कोठारी, सह मंत्री रजनी डोसी, प्रचार प्रसार मंत्री सिद्धि बाबेल सहित प्राज्ञ महिला मंडल को मार्गदर्शन हेतु पधारे। सभी पदाधिकारी का माला व अपर्णा के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया ।मंत्री मधु लोढ़ा ने बताया इस बैठक का उद्देश्य मंडल में नई गतिविधियों का संचार नए तरीकों से किस प्रकार हो इस विषय पर चर्चा की गई ।साथ ही 365 दिन ही आयबिल साधना के द्वारा संपादित हो घर-घर हो धोवन पानी और पक्खी प्रतिक्रमण स्थानक में हो ऐसे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई कोषाध्यक्ष इंद्रा डांगी ने बताया कि इन विषयों पर सभी पदाधिकारी ने विचार रखें साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई उपाध्यक्ष ज्योति पोखरणा ने 10 जनवरी को संघनायक गुरुदेव श्री प्रियदर्शन मुनि जी महाराज साहब के जन्म दिवस को तप और त्याग से मनाने की प्रेरणा की

इस अवसर पर संरक्षिका बसंत डांगी ने सभी बहनों को 31 दिसंबर को टॉकीज में व होटल में नहीं जाने की शपथ दिलाई। सभी बहनों ने उत्साह से शपथ ली।

इस अवसर पर मंडल के चंचल रांका,रश्मि सांखला, शालिनी पोखरणा ,नीलम सेठी, पूनम दुग्गड, प्रीति जैन, संगीता चौधरी सरिता चौधरी ,विमला खमेसरा,शीतल डांगी, रजनी जैन, सीमा सिसोदिया, मंजू जामड, सीमा पनगढ़िया, मधु बिरानी, शांता देवी पोखरणा, लक्ष्मीबाई पोखरणा ,इंदिरा चौरडिया, ज्योति पोखरणा, नीलू पनगढ़िया, सीमा बाफना, निर्मला डोषी, निर्मला लोढ़ा, प्रदीपा डाबरिया, अलका चौधरी, रचना पोखरणा, मधुसुराना, सरिता सिंघवी, डिंपल सिंघवी, अरुणा पोखरणा ,सीमा डागी गी इंदिरा सुराणा, सविता बाबेल,नीलम नाहर,सहित कई बहने उपस्थित थी।

अंत में मधु लोढ़ा ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया और सभी बहनों ने अल्पाहार किया ।

Similar News