देवी अहिल्या बाई जयन्ती पर कलश यात्रा के साथ खेलकूद का शुभारम्भ

By :  vijay
Update: 2024-12-26 13:38 GMT

भीलवाड़ा | पुण्य श्लोक देवी अहिल्या बाई की 300 वी जयन्ती पर गाडरी पूर्बिया समाज महासभा द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद एव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन का शुभारंभ। कलश यात्रा प्रातः 8 बजे खेड़ा खुट माता जी से प्रारम्भ होकर शनिदेव मन्दिर होते हुए अहिल्या बाई सर्किल से गणेश मंदिर रोड़ होली का ठान देवनारायण मन्दिर होते हुए पुनः खेड़ा खुट माताजी पहुँचेगी ।उसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन राकेश पाठक महापौर नगर निगम के मुख्य आतिथ्य अध्यक्षता डॉ नारायण लाल गाडरी प्रदेशाध्यक्ष गाडरी समाज व विशिष्ट अतिथि समाज के गणमान्य नागरिक होंगे। प्रतियोगिता आयोजन सचिव नारायण रियार ने बताया कि प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रदेश की 27 टीमें विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए पहुंचे गई है। सभी के आवास व खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था समाज द्वारा की जा रही है। जिलाध्यक्ष केसू लाल हाड़ा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 8 बजे उदघाटन मैच मांडल/बिलिया खुर्द व पांसल/कोटड़ी क्रिकेट मैच युवा जिलाध्यक्ष भैरु लाल बाणिया के अनुसार सारे खेल हरणी महादेव में होंगे जिसमें क्रिकेट वालीबाल रस्सा कस्सी महिला व पुरूष मटका रेस महिला व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।

Similar News