सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसायटी भीलवाड़ा मण्डल मीटिंग आयोजित

Update: 2024-12-31 12:04 GMT

भीलवाड़ा । सेन क्षोरकार वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा की मण्डल मीटिंग टंकी के बालाजी गायत्री नगर में मीटिंग का आयोजन संस्थापक लादू लाल जी सेन की अध्यक्षता में हुई। संस्था अध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया मंडल अध्यक्ष दिनेश सेन रायला (पुलिस लाइन) किशन जी सेन देवलियाकला (100 फीट मालोला) ने मीटिंग की। बैठक में मण्डल अध्यक्ष संजय सेन शास्त्रीनगर, प्रवीण सेन काशीपुरी, पवन सेन सुभाषनगर, सहसचिव दीपेश सेन क्षोरकार संगठन को मज़बूत करने के लिए अपने विचार बताए।

मण्डल अध्यक्ष दिनेश सेन, किशन सेन द्वारा मंडल विस्तार कर कार्यकरणी में पुलिस लाईन में संरक्षक रामनिवास पीपलियास, सचिव पंकज सेन, यस ब्यूटी सैलून, कोषाध्यक्ष संजय भूमिका सैलून, मालोला क्षेत्र में संरक्षक गोपाल सेन गौरव सैलून, सचिव राजू सेन फ्रैंण्ड्स सैलून, कोषाध्यक्ष बाबूलाल बॉम्बे सैलून को मण्डल में नियुक्त किया। संस्था सचिव जितेंद्र  सेन ने बताया कि बढ़ती महंगाई के दौर में अपने कार्य में नयी रेट लिस्ट के साथ कार्य करे, ताकि सैलून से आमदनी बढ़ायी जा सके। संस्था कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने नयी रेट लिस्ट के बारे में जानकारी दी व सभी सैलून संचलकों को रेटलिस्ट वितरण करी।

मीटिंग में कन्हैया लाल, किशन, महावीर, दिनेश, पीयूष, राजू, राहुल, नरेश, राकेश, सुखदेव, पंकज, दीपक, विशाल, नारायण, लक्की, रोहित, संजय सत्यनारायण, प्रहलाद, बाबूलाल, रतन, रामनिवास, रामचंद्र, गोपाल, पवन, कालू, प्रकाश, दिनेश, यशवंत, राधेश्याम, सोनू सेन सभी साथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। सभी सैलून संचालकों द्वारा नयी रेट लिस्ट के अनुसार कार्य करने का निर्णय लिया गया।

Similar News