एसडीएम की पहल पर भामाशाहों 1000स्वेटर किए वितरित

By :  vijay
Update: 2025-01-03 13:34 GMT



हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)

हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छिपा की पहल पर भामाशाहों ने धनराशि एकत्र की तथा 1050बच्चों को स्वैटर का वितरण किया। रेवेन्यू इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दूर दराज गांवों में स्थित आंगनवाड़ियों में अध्ययनरत गरीब बच्चों को कड़ाके की ठण्ड के दौरान स्वैटर के अभाव में खासी परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छिपा ने पहल शुरू की गई तथा धन राशि एकत्र करने का आह्वान किया गया। उनके आह्वान पर भामाशाह आगे आए तथा बच्चों को स्वेटर का वितरण किया। उपखंड़ कार्यालय में एसडीएम के मुख्य आतिथ्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर भामाशाह कमलेश मुंदड़ा, गिरिराज सोनी,राजेंद्र सिंह मंडपियां की ओर से गुरला, मंगरोप एवं हमीरगढ़ सहित 1050 आंगनवाड़ीयो के बच्चों को स्वेटर भेंट किए गए। समारोह के दौरान तहसीलदार भंवरलाल सेन, नायब तहसीलदार श्याम सुंदर पुरोहित, देवी लाल मुंदड़ा आदि राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे l कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों का सम्मान किया गया। स्वेटर पाकर बच्चे खुश हो गए l पहल करने वाले एसडीएम छिपा का अतिथियों व ग्रामीणों ने आभार जताया।

Similar News